पौड़ीः दीपावली के नजदीक आते ही बाजारों में रौनक दिखने लगी है. ऐसे में जिले में व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम ने पटाखों की दुकानों को शहर से बाहर एक निश्चित जगह पर लगाने की बात कही है. पौड़ी एसएसपी पी रेणुका का कहना है कि एक निश्चित जगह पर पटाखों की दुकानों को स्थान लिया जाएगा. श्रीनगर गढ़वाल में भी रामलीला समिती के आग्रह पर इस साल पटाखों की दुकानें जीएनटीआई मैदान में लगाई जाएंगी.
दीपावली के त्योहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से इस वर्ष निर्णय लिया गया है कि जनपद के बाजारों में इस बार पटाखों की दुकानों को नहीं लगाया जाएगा. इसके लिए शहर में एक अलग स्थान चुना जाएगा, जहां पर पटाखों की दुकानों को लगाया जाएगा, ताकि कोविड के नियमों का पालन भी हो सके और फायर के वाहन भी आसानी से आवाजाही कर सके. एसएसपी पी रेणुका का कहना है कि पौड़ी, श्रीनगर और कोटद्वार तीनों शहरों में एक जगह का चयन किया गया है, जहां पर शहर की सारी पटाखों की दुकानों को लगाया जाएगा.
एसएसपी पी रेणुका देवी ने बताया कि पौड़ी शहर के मुख्य बाजारों में पटाखों की दुकानों को नहीं लगाया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए इस बार पटाखों की दुकानों के लिए शहर में एक अलग स्थान का चयन किया गया है, जहां पर पटाखों की दुकानों को लगाया जाएगा. दुकाने ऐसी जगह लगाई जाएंगी, जहां पर सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम हो सके और फायर की गाड़ियां आसानी से आवाजाही कर सके. पौड़ी के रामलीला मैदान में इस बार पटाखों की दुकानों को लगाया जाना है, जिसके लिए फायर की टीम की ओर से जगह का निरीक्षण कर सुरक्षा के इंतजाम कर लिए गए हैं.