उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी SSP: शहर से दूर एक निश्चित जगह पर लगेंगी पटाखों की दुकान

पौड़ी एसएसपी पी रेणुका का कहना है कि जिले में इस बार पटाखों की दुकानों को शहर से दूर एक निश्चित स्थान पर लगाया जाएगा.

fire shops
fire shops

By

Published : Nov 10, 2020, 3:52 PM IST

Updated : Nov 10, 2020, 4:16 PM IST

पौड़ीः दीपावली के नजदीक आते ही बाजारों में रौनक दिखने लगी है. ऐसे में जिले में व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम ने पटाखों की दुकानों को शहर से बाहर एक निश्चित जगह पर लगाने की बात कही है. पौड़ी एसएसपी पी रेणुका का कहना है कि एक निश्चित जगह पर पटाखों की दुकानों को स्थान लिया जाएगा. श्रीनगर गढ़वाल में भी रामलीला समिती के आग्रह पर इस साल पटाखों की दुकानें जीएनटीआई मैदान में लगाई जाएंगी.

एक निश्चित जगह पर लगेंगी पटाखों की दुकान

दीपावली के त्योहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से इस वर्ष निर्णय लिया गया है कि जनपद के बाजारों में इस बार पटाखों की दुकानों को नहीं लगाया जाएगा. इसके लिए शहर में एक अलग स्थान चुना जाएगा, जहां पर पटाखों की दुकानों को लगाया जाएगा, ताकि कोविड के नियमों का पालन भी हो सके और फायर के वाहन भी आसानी से आवाजाही कर सके. एसएसपी पी रेणुका का कहना है कि पौड़ी, श्रीनगर और कोटद्वार तीनों शहरों में एक जगह का चयन किया गया है, जहां पर शहर की सारी पटाखों की दुकानों को लगाया जाएगा.

एसएसपी पी रेणुका देवी ने बताया कि पौड़ी शहर के मुख्य बाजारों में पटाखों की दुकानों को नहीं लगाया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए इस बार पटाखों की दुकानों के लिए शहर में एक अलग स्थान का चयन किया गया है, जहां पर पटाखों की दुकानों को लगाया जाएगा. दुकाने ऐसी जगह लगाई जाएंगी, जहां पर सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम हो सके और फायर की गाड़ियां आसानी से आवाजाही कर सके. पौड़ी के रामलीला मैदान में इस बार पटाखों की दुकानों को लगाया जाना है, जिसके लिए फायर की टीम की ओर से जगह का निरीक्षण कर सुरक्षा के इंतजाम कर लिए गए हैं.

पढ़ेंःसोशल मीडिया पर छाया रुद्रप्रयाग का 'जूनियर बुमराह' अंग्रेज क्रिकेटर कर चुके टिप्पणी

वहीं, श्रीनगर गढ़वाल में रामलीला समिति ने रामलीला मैदान में पटाखों की दुकानें लगाने से मना कर दिया था. रामलीला समिति के उपाध्यक्ष दीपक उनियाल का कहना था कि समिति रामलीला मैदान में पटाखे नहीं लगाने देंगे. अगर मैदान में पटाखे लगे तो वे भूख हड़ताल पर बैठ जायेंगे. रामलीला समिति के कहने पर अब प्रशासन ने जीएनटीआई मैदान में पटाखों की दुकान लगवाने पर सहमति बना ली है.

कोतवाल मनोज रतूड़ी का कहना है कि पटाखों की दुकानें रामलीला मैदान के बजाय जीएनटीआई मैदान में लगाई जाएंगी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी प्रकार की सुरक्षा के बंदोबस्त कर लिए गए हैं.

Last Updated : Nov 10, 2020, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details