उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अराजक तत्वों ने बस में लगाई आग, जलकर हुई राख - सख्त कार्रवाई की जाएगी

कोटद्वार में बीते रात सड़क किनारे खड़ी बस को अज्ञात अराजक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया.

Fire on a bus parked on the side of the road, police engaged in investigation
सड़क किनारे खड़ी बस पर लगाई आग

By

Published : Jun 10, 2021, 3:11 PM IST

कोटद्वार: बीते रात सड़क किनारे खड़ी बस को अज्ञात अराजक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. अज्ञात अराजक तत्वों ने बीते रात को शराब पीने के बाद बस को आग के हवाले कर दिया था, जिसके बाद बस पूरी तरह जलकर राख हो गई.

बस स्वामी ने आज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. बस स्वामी ने कहा कि बस घर के पास खड़ी थी, जिसको बीते रात अज्ञात अराजक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया. उन्होंने बताया कि बीते वर्ष भी उनकी एक बस अराजक तत्वों ने जला दी थी, जिसकी तहरीर पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

पढ़ें-पैरोल पर छूटे कैदी पुलिस के लिए बने सिर दर्द, अब की जाएगी निगरानी

वहीं पुलिस उपनिरीक्षक ने बताया कि मामले कि जांच की जा रही है. शरारती तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details