उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: वर्कशॉप में लगी आग, लाखों का सामान समेत दो बाइक जलकर राख - Pabau block in Pauri

पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक के सैजी बाजार में एक वर्कशॉप में आग लगने से दो बाइक सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

etv bharat
वर्कशॉप बिल्डिंग में लगी भीषण आग

By

Published : Jul 17, 2020, 11:54 AM IST

Updated : Jul 17, 2020, 12:23 PM IST

पौड़ी:जिले के पाबौ ब्लॉक के सैजी बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक वर्कशॉप में आग लग गई. आग लगने से वर्कशॉप में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. वहीं लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

वर्कशॉप में लगी आग

मिली जानकारी के अनुसार पाबौ ब्लॉक के सैजी बाजार में एक वर्कशॉप में आग लगने से लाखों का सामान व दो बाइक जलकर राख हो गई. दुकान स्वामी दीपक साहू ने बताया कि देर शाम वे एक वाईक की सर्विसिंग कर रहे थे. इस दौरान देखा की दुकान से धुआं निकल रहा था. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.

ये भी पढ़ें:हरेला पर्व पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने किया पौधारोपण, सोशल-डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

आग की लपटों ने आसपास रखी वस्तुओं को भी अपने आगोश में ले लिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया. तब तक दुकान में रखा सामान और गैराज मे आई दो मोटरसाइकिल भी जलकर राख हो गई. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Last Updated : Jul 17, 2020, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details