पौड़ी:जिले के पाबौ ब्लॉक के सैजी बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक वर्कशॉप में आग लग गई. आग लगने से वर्कशॉप में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. वहीं लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मिली जानकारी के अनुसार पाबौ ब्लॉक के सैजी बाजार में एक वर्कशॉप में आग लगने से लाखों का सामान व दो बाइक जलकर राख हो गई. दुकान स्वामी दीपक साहू ने बताया कि देर शाम वे एक वाईक की सर्विसिंग कर रहे थे. इस दौरान देखा की दुकान से धुआं निकल रहा था. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.