श्रीनगर:पिछले कई दिनों से कीर्तिनगर रेंज का जंगल हर रोज आग की लपटों में झुलस रहा है. आग के कारण लाखों की कीमती वन संपदा तबाह हो रही है. अब तक कई हेक्टेयर वन संपदा जलकर खाक हो चुकी है. वन विभाग आग बुझाने में नाकामयाब साबित हो रहा है.
श्रीनगर के डांग, गंगा दर्शन, ऐठाना के जंगल धू-धू कर हर दिन जल रहे हैं, लेकिन जंगल में आग लगने की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. यही हाल कुछ कीर्तिनगर का भी है. यहां भी जंगल धू-धू कर जल रहा है. वहीं, वन विभाग उपयोगी उपकरणों के अभाव से जूझ रहा है. साथ ही विभाग के पास मानवीय संसाधन की भी कमी है. वन विभाग आज भी आग बुझाने के लिए घास और पत्तों का सहारा ले रहा है.