पौड़ी: उत्तराखंड के जंगलों में आग (Forest Fire in Uttarakhand) तांडव मचा रही है. पौड़ी के दमदेवल रेंज के सिविल और आरक्षित वन आग की वजह से जल रहे हैं. वन प्रभाग के गढ़वाल और सिविल डिविजन में 60 से अधिक वनाग्नि की घटनाओं से 115 हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो चुके हैं. वन विभाग की टीम बेकाबू आग पर नियंत्रण पाने के लिए जूझ रही है.
वहीं, श्रीनगर के जंगलों में लगी आग अब आबादी का रुख करने लगी है. गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ सोहन लाल ने बताया कि दोनों ही जगहों पर वन विभाग की टीमें आग बुझाने में जुटी हैं. रविवार को एक बार आग पर काबू पा लिया गया था. लेकिन, सोमवार को फिर से आग धधक गई. उन्होंने बताया कि अभी तक 78.15 हेक्टेयर रिजर्व और 37.35 हेक्टेयर सिविल वन आग की चपेट में आने से खाक हो चुके हैं.