उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धधक रहे श्रीकोट के जंगल, वन विभाग के अधिकारियों के फोन बंद - Pauri Forest Department

श्रीकोट में जंगल धू-धूकर जल रहे हैं. जंगल में लगी आग का धुआं कई किलोमीटर दूर से देखा जा सका है. वन विभाग के अधिकारियों ने अपने फोन स्विच ऑफ कर लिया है. जंगल में लगी आग लगातार फैल रही है.

srinagar
श्रीनगर

By

Published : Apr 17, 2022, 9:33 AM IST

श्रीनगर:गर्मी का मौसम शुरू होते ही उत्तराखंड के जंगल धधकने लगे हैं. श्रीनगर श्रीकोट में जंगल धू-धूकर जल रहे है. जंगल में लगी आग का धुआं कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है. जहां एक ओर जंगल आग से धधक रहे हैं वहीं जिम्मेदार महकमा सुध नहीं ले रहा है.

श्रीकोट के जंगल से सटे क्षेत्रों के लोगों का आरोप है कि जंगल में आग की घटना के वन विभाग के अधिकारियों ने अपने फोन स्विच ऑफ कर लिया है. आलम ये है कि जंगल में लगी आग लगातार फैल रही है लेकिन वन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है.

धधक रहे श्रीकोट के जंगल.
पढ़ें- श्रीनगर में वन संपदा के साथ स्लीपर भी जले, खुद लापरवाही कर वन विभाग ने लगाई लाखों की चपत

बीते शुक्रवार को वन विभाग की लापरवाही के चलते लाखों के स्लीपर राख हो गए थे. स्थानीय लोगों ने बताया था कि वन विभाग से कई बार सड़क किनारे पड़े स्लीपर को हटाने की मांग कर चुके थे, लेकिन विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. जब जंगल में आग लगी तो बहुमूल्य वन संपदा के साथ स्लीपर भी जल गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details