श्रीनगर:गर्मी का मौसम शुरू होते ही उत्तराखंड के जंगल धधकने लगे हैं. श्रीनगर श्रीकोट में जंगल धू-धूकर जल रहे है. जंगल में लगी आग का धुआं कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है. जहां एक ओर जंगल आग से धधक रहे हैं वहीं जिम्मेदार महकमा सुध नहीं ले रहा है.
धधक रहे श्रीकोट के जंगल, वन विभाग के अधिकारियों के फोन बंद - Pauri Forest Department
श्रीकोट में जंगल धू-धूकर जल रहे हैं. जंगल में लगी आग का धुआं कई किलोमीटर दूर से देखा जा सका है. वन विभाग के अधिकारियों ने अपने फोन स्विच ऑफ कर लिया है. जंगल में लगी आग लगातार फैल रही है.
श्रीकोट के जंगल से सटे क्षेत्रों के लोगों का आरोप है कि जंगल में आग की घटना के वन विभाग के अधिकारियों ने अपने फोन स्विच ऑफ कर लिया है. आलम ये है कि जंगल में लगी आग लगातार फैल रही है लेकिन वन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है.
बीते शुक्रवार को वन विभाग की लापरवाही के चलते लाखों के स्लीपर राख हो गए थे. स्थानीय लोगों ने बताया था कि वन विभाग से कई बार सड़क किनारे पड़े स्लीपर को हटाने की मांग कर चुके थे, लेकिन विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. जब जंगल में आग लगी तो बहुमूल्य वन संपदा के साथ स्लीपर भी जल गए.