उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर के जंगलों में लगी आग, वनाग्नि पर काबू पाने में वन विभाग के झूठे पसीने - श्रीनगर में वनाग्नि की घटना

फायर सीजन शुरू से पहले वन विभाग हर साल वनाग्नि पर काबू पाने के लिए कई योजनाएं बनाता है. लेकिन हर साल उनमें से कोई भी योजना कामयाब नहीं हो पाती है.

Fire case in Srinagar
Fire case in Srinagar

By

Published : Mar 5, 2021, 10:35 PM IST

श्रीनगर: फायर सीजन शुरू होते ही जंगलों में आग की घटनाएं सामने आने लगी है. पिछले दो दिनों से कीर्तिनगर और श्रीनगर के जंगल धधक रहे हैं, लेकिन वन विभाग आग पर काबू नहीं पाने में कामयाब नहीं हो पा रहा है.

गुरुवार को कीर्तिनगर तहसील के ऊपर स्थित जंगलों में आग लग गई थी. आग धीरे-धीरे रिहायशी इलाके की और बढ़ रही थी. हालांकि स्थानीय युवा आयुष मिया और उनके साथियों ने तत्परता दिखाते हुए मामलों की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. इसके बाद वन विभाग व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

पढ़ें-वनाग्नि पर काबू पाने की तैयारी, लैंसडाउन वन प्रभाग में 26 क्रू स्टेशन किए गये स्थापित

वहीं, शुक्रवार देर शाम को श्रीनगर तहसील के ऊपर के जंगल में आग लगी थी. काफी देर बाद जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया है, लेकिन उन्हें देर रात तक कोई कामयाबी नहीं मिली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details