उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सर्दियों में भी धधक रहे श्रीनगर में जंगल, गांवों तक पहुंचने लगी है आग

पौड़ी जिले में स्थित श्रीनगर के करेखाल के आस-पास के इलाके में जंगल धंधक रहे हैं, लेकिन वन विभाग के अधिकारी जंगल में लगी आग को बुझाने की जहमत नहीं उठा रहे हैं.

Fire in Srinagar forest
गांवों तक पहुंचने लगी आग

By

Published : Dec 10, 2020, 7:21 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 7:34 PM IST

श्रीनगर:प्रदेश के वन मंत्री हरक सिंह रावत के गृह नगर के आसपास के जंगल आग से धधक रहे हैं, लेकिन वन विभाग के अधिकारी जंगल में लगी आग को नहीं बुझा पा रहे हैं. वहीं, उपजिलाधिकारी का कहना है कि जंगल में लगी आग पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा.

आज सुबह से ही करेखाल के जंगल आग से धधक रहे हैं. लेकिन वन विभाग आग नहीं बुझा पाया है. ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची. तो इस दौरान यहां वन विभाग का कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था. आग पराग डेरी से गंगा दर्शन बैंड तक फैली हुई थी. आग से पेड़ पौधों को काफी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें :देवप्रयाग विधानसभा का होगा कायाकल्प, हॉटमिक्स से बनेंगी तीन सड़कें

इस मामले में उपजिलाधिकारी रवींद्र सिंह का कहना है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा और जल्द ही वन विभाग द्वारा आग से हुए नुकसान का जायजा लिया जाएगा.

Last Updated : Dec 10, 2020, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details