पौड़ीः पहाड़ों में अभी गर्मी का सीजन ठीक से शुरू भी नहीं हुआ कि आरक्षित वनों में आग की घटनाएं देखी जा रही हैं. जिला मुख्यालय पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक में आरक्षित वन क्षेत्र में वनाग्नि की घटना सामने आई है, जहां खेतों की आग वनाग्नि में तब्दील हो गई. हालांकि मौके पर वन विभाग की टीम मुस्तैद है.
उत्तराखंड में गर्मी बढ़ने के साथ ही बढ़ी वनाग्नि की घटनाएं, पौड़ी में धधक रहे जंगल - Fire in the forests of Kaljikhal of Pauri
उत्तराखंड में गर्मी ने अभी अपने तेवर भी दिखाने शुरू नहीं किए है, लेकिन जंगलों में आग लगने की घटना सामने आने लगी है. पौड़ी जिले के कल्जीखाल में वनाग्नि का मामला सामने आया है. आग पूरे क्षेत्र में फैल गई है. जंगलों की आग रिहायशी इलाके तक न पहुंचे, इसके लिए वन विभाग की टीम मुस्दैती के जुटी हुई है.
बता दें कि पौड़ी जिले में हर साल फायर सीजन के दौरान कई हेक्टेयर क्षेत्रफल का जंगल आग की भेंट चढ़ जाता है. हर बार वन विभाग जंगलों को बचाने के लिए समय-समय पर जन जागरूकता कार्यक्रम तो चलाता है. बावजूद इसके वनाग्नि की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. नागदेव रेंज के वनाधिकारी अनिल भट्ट ने बताया कि बुधवार दोपहर कल्जीखाल ब्लॉक के नलई गांव से आग आरक्षित वन क्षेत्र की तरफ बढ़ने लगी.
ग्रामीणों के सूचना देने पर वन विभाग की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई. उन्होंने बताया कि नलई गांव की ओर से आग जंगलों की ओर बढ़ती जा रही है. देखते ही देखते आग तेजी से पूरे जंगल में फैल गई. हालांकि वन विभाग की टीम ने मौके पर मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है.