उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में गर्मी बढ़ने के साथ ही बढ़ी वनाग्नि की घटनाएं, पौड़ी में धधक रहे जंगल - Fire in the forests of Kaljikhal of Pauri

उत्तराखंड में गर्मी ने अभी अपने तेवर भी दिखाने शुरू नहीं किए है, लेकिन जंगलों में आग लगने की घटना सामने आने लगी है. पौड़ी जिले के कल्जीखाल में वनाग्नि का मामला सामने आया है. आग पूरे क्षेत्र में फैल गई है. जंगलों की आग रिहायशी इलाके तक न पहुंचे, इसके लिए वन विभाग की टीम मुस्दैती के जुटी हुई है.

fire in forest
जंगल में आग

By

Published : Mar 30, 2022, 6:37 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 7:10 PM IST

पौड़ीः पहाड़ों में अभी गर्मी का सीजन ठीक से शुरू भी नहीं हुआ कि आरक्षित वनों में आग की घटनाएं देखी जा रही हैं. जिला मुख्यालय पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक में आरक्षित वन क्षेत्र में वनाग्नि की घटना सामने आई है, जहां खेतों की आग वनाग्नि में तब्दील हो गई. हालांकि मौके पर वन विभाग की टीम मुस्तैद है.

बता दें कि पौड़ी जिले में हर साल फायर सीजन के दौरान कई हेक्टेयर क्षेत्रफल का जंगल आग की भेंट चढ़ जाता है. हर बार वन विभाग जंगलों को बचाने के लिए समय-समय पर जन जागरूकता कार्यक्रम तो चलाता है. बावजूद इसके वनाग्नि की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. नागदेव रेंज के वनाधिकारी अनिल भट्ट ने बताया कि बुधवार दोपहर कल्जीखाल ब्लॉक के नलई गांव से आग आरक्षित वन क्षेत्र की तरफ बढ़ने लगी.

कल्जीखाल के जंगलों में लगी आग
ये भी पढ़ेंः3 अप्रैल से पहाड़ों में बढ़ेंगी वनाग्नि की घटनाएं, ये रहेगा कारण

ग्रामीणों के सूचना देने पर वन विभाग की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई. उन्होंने बताया कि नलई गांव की ओर से आग जंगलों की ओर बढ़ती जा रही है. देखते ही देखते आग तेजी से पूरे जंगल में फैल गई. हालांकि वन विभाग की टीम ने मौके पर मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है.

Last Updated : Mar 30, 2022, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details