श्रीनगर: भक्तियाना इलाके में मंगलवार सुबह कार वर्कशॉप में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान वर्कशॉप के अंदर से धमाकों की आवाज भी हुई. जिससे इलाके के लोग डर गए थे. उन्होंने तत्काल मामले की सूचना स्थानीय पुलिस और फायर बिग्रेड को दी. फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
घटना के समय दो कर्मचारी वर्कशॉप में ही सोए हुए थे, जैसे-तैसे उन्होंने वहां से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. जबतक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तबतक वर्कशॉप पूरी तरह जलकर राख हो चुका था. वर्कशॉप मालिक के अनुसार उनके यहां कार की डेंटिंग-पेंटिंग होती है. कई लोगों की गाड़ियां यहां डेंटिंग-पेंटिंग के लिए आई हुई थीं वो भी जलकर राख हो गईं. वर्कशॉप मालिक के अनुसार उनका लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.