उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कूड़े के ढेर में आग लगने से बढ़ी लोगों की परेशानियां, आखिर कब मिलेगी निजात? - उत्तराखंड में वायु प्रदुषण

पौड़ी नगर पालिका की तरफ से एमआईसी के गधेरे में डाले जा रहे कूड़े में आग लगने के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. वहीं आग पर काबू पाने के लिये फायर ब्रिगेड की मदद ली गयी.

fire in garbage in pauri
कूड़े के ढेर में लगी आग.

By

Published : May 16, 2020, 4:25 PM IST

पौड़ी: पौड़ी नगर पालिका परिषद की ओर से लंबे समय से ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने के प्रयास के बावजूद भी उपयोग नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते नगर पालिका की तरफ से शहर का सारा कूड़ा एमआईसी के गधेरे में डाला जा रहा है. जो स्थानीय लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है.

कूड़े के ढेर में आग लगने से बढ़ी लोगों की परेशानियां.

पौड़ी के एमआईसी के गधेरे में अज्ञात शख्स ने कूड़े के ढेर में आग लगा दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया. वहीं, आग लगने के कारण इलाके में वायु प्रदूषण भी बढ़ गया है. स्थानीय लोग भी कूड़ा फेंके जाने को लेकर अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं.

पढ़ें:प्रवासियों को घर पहुंचा रहे ड्राइवरों के खाने में निकला कॉकरोच, मच गया हंगामा

नगरपालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने कूड़े के ढेर में आग लगाई गई है. जिसके कारण एमआईसी के गधेरे में इकट्ठा हुआ कूड़ा जल गया था. आग लने के कारण इलाके में काफी प्रदूषण भी फैला है. जल्द ही लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि नगरपालिका की ओर से ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सरकार की ओर से उन्हें अनुमति मिल चुकी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फॉरेस्ट की जमीन पर विशेष परिस्थितियों में ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने की अनुमति दी गयी है. जल्द ही काम शुरू होने पर लोगों की समस्याओं का समाधान हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details