उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी के विकास मार्ग में महिला वकील के घर में लगी आग, सामान जलकर खाक - पौड़ी आग की खबर

शहर के विकास मार्ग स्थित एक घर में आग लगने से सारा सामान जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि पूजा के लिए जलाये गए दीये के कारण यह आग लगी है. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Pauri latest hindi news
विकास मार्ग पर एक घर में लगी आग

By

Published : Apr 14, 2022, 1:39 PM IST

Updated : Apr 14, 2022, 7:40 PM IST

पौड़ी:शहर के विकास मार्ग स्थित एक घर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आग की चपेट में आकर घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. वहीं, गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है.

शहर के विकास मार्ग कॉलोनी स्थित वकील बीना देवी के घर में आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गई. घर से धुआं निकलता देख कॉलोनी के लोगों ने इसकी सूचना फायर पुलिस को दी. वहीं, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रणधीर सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी. यह भवन घनी आबादी के बीच घिरा हुआ होने के चलते टीम को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी.

पढ़ें-चमोली: गोविंदघाट गुरूद्वारे में सिख श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया बैसाखी पर्व

वहीं, आग की चपेट में आए घर के आस पास सड़क सुविधा नहीं होने के चलते फायर ब्रिगेड की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. 90 फीट लंबे 10 हौज पाइपों, फायर बॉल और अन्य उपकरणों की मदद से करीब दो घंटे बाद फायर टीम ने आग पर काबू पाया. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण पूजा के लिए जलाया गया दीया ही लग रहा है. महिला घर पर अकेले ही रहती हैं. आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 14, 2022, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details