श्रीनगर: आज सुबह अचानक लोग सकते में आ गए जब, उन्होंने देखा कि श्रीनगर जल विद्युत परियोजना के पावर हाउस में आग लगी है. धुआं कई किलोमीटर दूर तक फैला है. आग लगने का कारण ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
सूचना मिलते ही कीर्तिनगर कोतवाली से दमकल की गाड़ियों को श्रीनगर जल विद्युत परियोजना के पावर हाउस भेजा गया. लेकिन जब तक दमकल की गाड़ियां पावर हाउस पहुंचती, उससे पहले ही आग पर काबू पाया लिया गया था. जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी.