उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: पांच एंबुलेंस की डिलीवरी न करने पर दिल्ली की एक कंपनी पर FIR दर्ज - एंबुलेंस की डिलीवरी न करने पर मुकदमा दर्ज

स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से एंबुलेंस की डिलीवरी न करने पर दिल्ली की एक कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

ambulances
ambulances

By

Published : Jul 25, 2021, 8:31 AM IST

Updated : Jul 25, 2021, 8:48 AM IST

पौड़ी:स्वास्थ्य विभाग पौड़ी (Health Department Pauri) की ओर से एंबुलेंस (Ambulances) की डिलीवरी न करने पर दिल्ली की एक कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कोविड काल में प्राइवेट कंपनी को 6 एंबुलेंस का एडवांस भुगतान किया गया था, लेकिन कंपनी की ओर से केवल एक ही एंबुलेंस की डिलीवरी की गई. बाकी 5 एंबुलेंस एक साल बीतने पर भी डिलीवर नहीं गई.

जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जुलाई 2020 में कोविड काल में जनपद के लिए 6 एंबुलेंस के लिए टेंडर कॉल किया गया था. जिसमें दिल्ली की एक कंपनी द्वारा 6 एंबुलेंस 42 लाख में मुहैया करवाने की सहमति दी गई थी. वहीं, कंपनी की ओर से एक एंबुलेंस देने के बाद 5 एंबुलेंस को एक महीने के भीतर देने का वादा किया गया था. लेकिन लंबे समय बीतने के बाद जब एंबुलेंस की डिलीवरी नहीं हुई तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को कंपनी के खिलाफ थाना पौड़ी में एफआईआर दर्ज कर दी गई है.

पांच एंबुलेंस की डिलीवरी न करने पर दिल्ली की एक कंपनी पर FIR दर्ज.

पढ़ें:उत्तराखंड पहुंची 1 लाख वैक्सीन की डोज, देहरादून के इन 60 सेंटरों पर होगा टीकाकरण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी डॉ मनोज शर्मा की ओर से बताया गया है कि मामला साल 2020 का है. वहीं, कंपनी को रिमाइंडर के साथ लीगल नोटिस भी भेजा गया. अब कंपनी की ओर से उनका कॉल भी नहीं उठाया जा रहा है. कंपनी के पास 5 वाहनों के लिए 35 लाख रुपये भी जमा है.

Last Updated : Jul 25, 2021, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details