उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घुड़दौड़ी इंजीनयरिंग कॉलेज में भिड़े छात्रों के दो गुट, कईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

घुड़दौड़ी इजीनयरिंग कॉलेज में मारपीट का मामला सामने आया है. यहां छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. मामले में पुलिस ने तीन नामजद व चार अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Etv Bharat
घुड़दौड़ी इंजीनयरिंग कॉलेज में भिड़े छात्रों के दो गुट

By

Published : Apr 16, 2023, 8:18 PM IST

Updated : Apr 16, 2023, 8:28 PM IST

पौड़ी: जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी में छात्रों के दो गुटो के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई. मामले में पुलिस ने तीन नामजद व चार अज्ञात छात्रों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ये सभी बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र हैं.

जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी में बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. जिसमें छात्र सागर सुयाल घायल हो गया. सागर को उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया है. घटना के बाद सागर के मित्र नवीन सुंदरियाल ने मामले में पुलिस को तहरीर दी. बताया जा रहा है कि कालेज में पढ़ रहे छात्रों के बीच किसी बात को लेकर परिसर के नजदीक विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि छात्रों में देखते ही देखते हाथापाई शुरु हो गई.

पढ़ें-माइनॉरिटी कैटेगरी के नाम पर 'खेल' कर रहे नामी प्राइवेट स्कूल!, लटकी जांच की 'तलवार'

प्रभारी कोतवाल पौड़ी महेश रावत ने बताया जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी में बीटेक द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत छात्रों के बीच मारपीट हो गई. छात्र नवीन सुंदरियाल की तहरीर पर मारपीट के आरोपी छात्र आसिफ, लविश व ऋतिक कुमार के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया दोनों गुटों के आपसी झगड़े में सागर सुयाल को चोटें आईं हैं. जिसको उसके साथी छात्रों ने जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी. प्रभारी कोतवाल पौड़ी महेश रावत ने दोनों गुटों को इस प्रकार की हाथापाई दोबारा न करने की हिदायत दी है.

Last Updated : Apr 16, 2023, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details