उत्तराखंड

uttarakhand

चौबट्टाखाल सीट: सतपाल महाराज के सामने कहीं कांग्रेस के 'केसर' की रंगत न पड़ जाए फीकी

By

Published : Jan 27, 2022, 6:58 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 7:25 PM IST

पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल सीट (Pauri Chaubattakhal Assembly seat) से भाजपा सीटिंग विधायक सतपाल महाराज के सामने कांग्रेस से केसर सिंह खड़े हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि महाराज के सामने केसर की रंगत कहीं फीकी न पड़ जाए.

BJP leader Satpal Maharaj
बीजेपी नेता सतपाल महाराज

पौड़ी: जिले की चौबट्टाखाल सीट (Pauri Chaubattakhal Assembly seat) से भाजपा के कद्दावर नेता और सीटिंग विधायक सतपाल महाराज के सामने कांग्रेस से केसर सिंह नेगी खड़े हैं. पौड़ी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहे केसर सिंह नेगी को पहली बार विधायकी का चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि महाराज के सामने केसर की रंगत कहीं फीकी न पड़ जाए.

पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल विधानसभा सीट (Pauri Chaubattakhal Assembly seat) से भाजपा के कद्दावर नेता सतपाल महाराज ने अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया है. इस मौके पर सतपाल महाराज ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में उनकी एक तरफ जीत सुनिश्चित है. उनके सामने कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी और पौड़ी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केसर सिंगज नेगी काफी लाइटवेट माने जा रहे हैं. हालांकि केसर सिंह नेगी के पास इस प्रकार के चुनाव का अनुभव कम है, लेकिन धन बल में काफी सशक्त हैं.

चौबट्टाखाल सीट का गणित.

पढ़ें-MLA राजकुमार ठुकराल ने BJP से दिया इस्तीफा, 5 करोड़ में टिकट देने का लगाया आरोप, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

चौबट्टाखाल सीट से कद्दावर नेता सतपाल महाराज ने 2017 में अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के राजपाल सिंह बिष्ट को भारी मतों से पराजित किया था. 2017 में सतपाल महाराज को 20921 वोट पड़े. जबकि कांग्रेस से राजपाल बिष्ट को 13567 मत पड़े. तब महाराज ने कांग्रेस प्रत्याशी को करीब सात हजार से अधिक मतों से पराजित किया.

Last Updated : Jan 27, 2022, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details