उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 52 प्रोजेक्ट को मिली स्वीकृति - 52 projects approved under Mukhyamantri Swarozgar Yojana

पौड़ी गढ़वाल में 250 इकाई स्थापना के लक्ष्य के सापेक्ष 58 आवेदन पत्रों में से लाभार्थियों के चयन हेतु साक्षात्कार किया गया. जिसमें से कुल 52 प्रोजेक्ट्स को ऋण प्रदान करने के लिए अभी चयनित किया गया है.

52-projects-approved-under-mukhyamantri-swarozgar-yojana
ख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 52 प्रोजेक्ट को मिली स्वीकृति

By

Published : Oct 17, 2020, 8:15 PM IST

कोटद्वार: मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत साक्षात्कार के माध्यम से 52 प्रोजेक्ट को बैंक ऋण प्रदान करने के लिए चयनित किया गया है. ऐसे में इस प्रोजेक्ट्स पर करीब 2.68 करोड़ रुपये की पूंजी निवेश की जाएगी. इससे करीब 150 लोगों को रोजगार भी मिलेगा. यह चयनित प्रोजेक्ट जनरल स्टोर, मुर्गी पालन, रेडीमेड गारमेंट स्टोर, गौशाला, सैलून आदि के लिए है. जिनके लिए अधिकतम 10 लाख तक का ऋण स्वीकृत हो सकता है.

शनिवार को तहसील सभागार में एसडीएम योगेश मेहरा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी के सदस्य सुशांत गोयल, बैंक प्रबंधकों और जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मृत्युंजय सिंह उपस्थिति मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए साक्षात्कार लिए गए.

ख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 52 प्रोजेक्ट को मिली स्वीकृति

पढ़ें-जेपी नड्डा ने बीजेपी के नए प्रदेश कार्यालय का किया वर्चुअल शिलान्यास

इस मौके पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मृत्युंजय सिंह ने बताया कि कोविड-19 के दौरान राज्य में वापस आए प्रवासियों एवं बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु एवं मध्यम उद्यम विभाग उत्तराखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना संचालित की जा रही है.

पढ़ें-रुद्रपुर में कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रीतम सिंह भी रहे मौजूद

वहीं, इस योजना अंतर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल में 250 इकाई स्थापना के लक्ष्य के सापेक्ष 58 आवेदन पत्रों में से लाभार्थियों के चयन हेतु साक्षात्कार किया गया. जिसमें से कुल 52 प्रोजेक्ट्स को ऋण प्रदान करने के लिए अभी चयनित किया गया है. जिसमें 2.68 करोड़ की पूंजी निवेश के साथ करीब 149 लोगों को रोजगार मिलना प्रस्तावित है. साथ ही जिले में योजना के तहत 250 इकाई के सापेक्ष अब तक 434 आवेदन बैंकों को प्रेषित किए गए हैं.

पढ़ें-पंतनगर कृषि वैज्ञानिकों ने इजाद की नई मशीन, अब पराली जलाने का झंझट खत्म

उद्योग विभाग के महाप्रबंधक ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत अभी बैंकों से 121 लोगों को लोन सेंक्शन हो गया है. जबकि, 42 लोगों को लोन प्राप्त हो गया है. वहीं, अगर कोई बैंक प्रक्रिया में देरी करता है तो इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में सीडीओ के नेतृत्व में साप्ताहिक समीक्षा की जाती है.

For All Latest Updates

TAGGED:

kotdwar

ABOUT THE AUTHOR

...view details