पौड़ी: आने वाले समय में जिले के खेल प्रेमियों को लॉन टेनिस कोर्ट की सौगात मिलने जा रही है. इससे लॉन टेनिस खिलाड़ियों को आधुनिक सिंथेटिक कोर्ट पर टेनिस खेलने के मौका मिलेगा. साथ ही जिला मुख्यालय में अब टेनिस की राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं भी हो सकेंगी. टेनिस कोर्ट को मानकों के अनुसार एकल मैच के लिए 23.77 मीटर लंबा तथा 8.23 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा. सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो शीघ्र ही कोर्ट तैयार कर खिलाड़ियों के लिए खोल दिया जाएगा.
पौड़ी को जल्द मिलेगी लॉन टेनिस कोर्ट की सौगात, निर्माण कार्य 50 फीसदी हुआ पूरा - पौड़ी लॉन टेनिस 50 फीसदी हुआ पूरा
पौड़ी में निर्माणाधीन लॉन टेनिस कोर्ट का कार्य 50 फीसदी पूरा हो चुका है. ऐसे में खेल प्रेमियों को लॉन टेनिस कोर्ट की सौगात जल्द मिलने की उम्मीद जगी है.
उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम खेल इकाई की ओर से इंडोर लॉन टेनिस कोर्ट का निर्माण किया जा रहा है. लॉन टेनिस कोर्ट का निर्माण कार्य करीब 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. गौरतलब है कि 3 वर्ष पहले मेजर गोर्की चंदोला ने तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सामने पौड़ी में इंडोर लॉन टेनिस कोर्ट का प्रस्ताव रखा था. जिस पर खेल विभाग ने बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम के समीप की भूमि लॉन टेनिस इंडोर कोर्ट के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजी. इस प्रस्ताव पर शासन ने करीब 4 करोड़ 42 लाख की धनराशि आवंटित की.
ये भी पढ़ें:गणेश गोदियाल ने बैक डेट में खनन पट्टे देने का लगाया आरोप, सरकार बनने पर रद्द करने का ऐलान
खेल विभाग के प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार ने बताया कि इंडोर टेनिस कोर्ट निर्माण के लिए उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम खेल इकाई को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है. कार्यदायी संस्था ने टेनिस कोर्ट का करीब 50 फीसदी कार्य पूरा कर लिया है. टेनिस कोर्ट को मानकों के अनुसार एकल मैच के लिए 23.77 मीटर लंबा तथा 8.23 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा. सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो शीघ्र ही कोर्ट तैयार कर खिलाड़ियों के लिए खोल दिया जाएगा.