कोटद्वार: जल संस्थान के फील्ड कर्मचारियों को दीपावली पर भी विभागीय बोनस (Departmental Bonus of Diwali) नहीं मिला. जिसके कारण फील्ड कर्मचारियों की दीवाली फीकी रही. जिसके बाद जल संस्थान के नाराज कर्मचारियों ने 11 सूत्रीय मांग को लेकर जल संस्थान अधिशासी अभियंता के कार्यालय में डेरा डालकर अनिश्चितकालीन हड़ताल (Field workers started strike) शुरू कर दी है. कोटद्वार जल संस्थान अधीनस्थ सभी फील्ड कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से कोटद्वार नगर क्षेत्र में पेयजल पानी की बहाली न होने से जनता में त्राहिमाम मच गया है.
जल संस्थान फील्ड कर्मचारियों संगठन के मंडल महामंत्री सुदीप रावत ने बताया कि अधिशासी अभियंता की हिटलरशाही के चलते फील्ड कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है. जंल संस्थान के अधिशासी अभियंता को दीपावली बोनस व वर्दी के लिए शासन द्वारा 3.50 लाख व 2.50 लाख रुपए कोटद्वार शाखा मिला. अधिशासी अभियंता दीपावली में अपना कमीशन लेकर त्योहार अपने घर परिवार के साथ त्योहार मनाया.
पढ़ें-जब राज्य में तनख्वाह देने को नहीं हैं पैसे तो फिर फिल्म सिटी कैसे बन सकती है- हेमंत पांडे