उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: NH 58 पर वाहन की चपेट में आने से मादा गुलदार की मौत - female guldar died on road

नेशनल हाईवे 58 पर तोता घाटी के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मादा गुलदार की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है.

female
श्रीनगर

By

Published : May 12, 2022, 1:01 PM IST

श्रीनगर:ऋषिकेश-श्रीनगर हाईवे (NH-58) पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मादा गुलदार की मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने गुलदार की मौत की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची विभाग की टीम गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए टिहरी मुख्यालय ले गई है. यह घटना तोता घाटी के पास की बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब गुलदार सड़क पार कर रही थी. सड़क को पार करते समय मादा गुलदार किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद सड़क पर लोगों को भीड़ जमा हो गई. वन विभाग की टीम ने बताया कि मादा गुलदार की उम्र करीब ढाई वर्ष के आसपास है.
पढ़ें-पलक झपकते ही खाई में समाई चोपता ऊखीमठ रोड, देखिए खतरनाक VIDEO

देवप्रयाग रेंज के रेंजर देवेंद्र पुंडीर ने बताया कि हो सकता है कि मादा गुलदार शिकार की तलाश में सड़क पार कर रही हो, तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय लाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details