पौड़ी:जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी एक बार फिर विवादों में घिर गया है. संस्थान हमेशा ही विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा में रहता है. इस बार आउटसोर्स के माध्यम से कार्य कर रही महिला कर्मी ने संस्थान के एक कर्मचारी पर छेड़छाड़ व उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला की तहरीर पर मंगलवार को पुलिस ने कर्मचारी के खिलाफ छेड़छाड़ व उत्पीड़न की धारा में मुकदमा दर्ज किया है.
जीबी पंत घुड़दौड़ी में आउटसोर्स के माध्यम से कार्य कर रही एक महिला कर्मी ने कोतवाली पौड़ी पहुंचकर संस्थान के कर्मचारी भरत सिंह नेगी के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस को दी तहरीर में बताया गया है कि कर्मचारी का व्यवहार उनके लिए सही नहीं रहता. पीड़िता के मुताबिक भरत सिंह नेगी उनके आवास और छात्रावास के आसपास घूमता रहता है. साथ ही कई प्रकार के ताने भी देता रहता है, जिससे उन्हें काफी तकलीफ भी होती है.
पीड़ित महिला ने दर्ज कराया केस. पीड़िता का कहना है कि कर्मचारी के व्यवहार से उसका उत्पीड़न हो रहा है. कोतवाली पुलिस ने मामले में कर्मचारी के खिलाफ छेड़छाड़ व उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने बताया कि महिला कर्मी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच एसआई कपूर चंद को सौंप दी गई है. जांच के बाद मामले में जल्द ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पढ़ें- Kumbh Corona Test Scam: आरोपितों को HC से झटका, आगे नहीं बढ़ी गिरफ्तारी पर रोक
उधर, कर्मचारी भरत सिंह नेगी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है. उनका कहना है कि संस्थान में हो रहे भ्रष्टाचार व वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ आवाज उठाने पर संस्थान प्रशासन ने महिला कार्मिक के माध्यम से मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. महिला कार्मिक द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार व बेबुनियाद हैं.