कोटद्वार: लैंसडाउन वन प्रभाग की लालढांग रेंज में चिल्लरखाल चेक पोस्ट के पास करंट लगने से एक मादा हाथी की मौत हो गई. लोगों ने मामले की सूचना तत्काल वन प्रभाग को दी. सूचना पर रेंज अधिकारी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं, उन्होंने मादा हाथी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
लालढांग रेंज में एक मादा हाथी भोजन की तलाश में जंगल से निकलकर चिल्लरखाल चेक पोस्ट के पास स्थानीय लोगों के खेत में जा पहुंची. बताया जा रहा है कि खेत में करंट लगने से हाथी की मौत हुई है. घटना चिल्लरखाल चेक पोस्ट से महज 100 मीटर की दूरी पर ही घटित हुई. ऐसे में मादा हाथी की मौत ने लालढांग रेंज के अधिकारी और कर्मचारियों पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. क्योंकि चिल्लरखाल चेक पोस्ट पर कर्मचारियों हमेशा ही तैनात रहते हैं.