श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने नए शैक्षिक सत्र को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस साल गढ़वाल विवि में प्रवेश प्रक्रिया सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) के रिजल्ट खुलने के 15 दिन के भीतर शुरू कर दी जाएगी. इसी के साथ गढ़वाल विवि ने तय किया है कि इस साल किसी भी कोर्स भी फीस नहीं बढ़ाई जाएगी. वहीं, इस साल से गढ़वाल विवि में लेंग्वेज लैब भी खुलने जा रही है, जिसमें चार नए सर्टिफिकेट कोर्स भी संचालित किए जाएंगे.
हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का नया शैक्षिक सत्र शुरू होने से पहले सोमवार को गढ़वाल विवि ने सभी विभागों के एचओडी, नियंता मंडल और परीक्षा अनुभाग सहित विवि के तमाम अधिकारियों के साथ प्रवेश समिति की बैठक आयोजित (admission committee meeting) की. बैठक में गढ़वाल विवि के कुलपति और कुलसचिव भी मौजूद रहे. इस बैठक में नए सत्र को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. नए सत्र में कोविड काल में फीस के अतिरिक्त छात्रों को जो एडिशनल फीस देनी पड़ती थी, इस साल वो फीस फिर से देनी होगी.
पढ़ें-उत्तरकाशी में एक फोटोकॉपी मशीन ने रोकी SIT की जांच, जानें रोचक मामला