श्रीनगर:सीएचसी बागी देवप्रयाग के संविदाकर्मियों व नगर पालिका अध्यक्ष का 15 माह के मानदेय को लेकर चल रहा आमरण अनशन पांचवें दिन भी जारी रहा. चौथे दिन सोमवार को सभी का वजन दो से तीन किलो कम पाया गया.
सीएमओ टिहरी डॉ. सुमन आर्य ने सोमवार तक आमरण अनशनकारियों के शेष भुगतान के मामले का शासन स्तर पर समाधान किये जाने का वादा किया था. सीएमओ के वादा पूरा ना होने पर संविदाकर्मियों सहित क्षेत्रवासियों में खासा रोष देखा गया. नगर पालिका अध्यक्ष के कोटियाल ने कहा कि इस मामले में कोरोना योद्धाओं के प्रति स्वास्थ्य निदेशक की संवेदनहीनता ही जाहिर होती है.