उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संविदाकर्मियों का अनशन पांचवें दिन भी जारी, ये हैं इनकी मांगें - chc baagi devprayag pauri srinagar news

पौड़ी के श्रीनगर में सीएचसी बागी देवप्रयाग के संविदाकर्मियों का अनशन पांचवें दिन भी जारी है. संविदाकर्मियों में वजन घटने के साथ ही पेट दर्द की शिकायत भी सामने आई है.

chc baagi devprayag pauri srinagar news
संविदाकर्मियों का अनशन जारी.

By

Published : Sep 29, 2020, 2:10 PM IST

श्रीनगर:सीएचसी बागी देवप्रयाग के संविदाकर्मियों व नगर पालिका अध्यक्ष का 15 माह के मानदेय को लेकर चल रहा आमरण अनशन पांचवें दिन भी जारी रहा. चौथे दिन सोमवार को सभी का वजन दो से तीन किलो कम पाया गया.

संविदाकर्मियों का अनशन जारी.

सीएमओ टिहरी डॉ. सुमन आर्य ने सोमवार तक आमरण अनशनकारियों के शेष भुगतान के मामले का शासन स्तर पर समाधान किये जाने का वादा किया था. सीएमओ के वादा पूरा ना होने पर संविदाकर्मियों सहित क्षेत्रवासियों में खासा रोष देखा गया. नगर पालिका अध्यक्ष के कोटियाल ने कहा कि इस मामले में कोरोना योद्धाओं के प्रति स्वास्थ्य निदेशक की संवेदनहीनता ही जाहिर होती है.

यह भी पढ़ें-शराबियों ने पूर्व CMS के घर पर किया हमला, भतीजे को पीटा

बता दें कि संविदाकर्मियों में चौथे दिन वजन घटने के साथ ही पेट दर्द की शिकायत भी सामने आई है. वहीं संविदाकर्मियों का कहना है कि जब तक उन्हें शेष भुगतान का लिखित आश्वासन नहीं मिलता वह आमरण अनशन जारी रखेंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details