उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बच्चे सीखेंगे बागवानी के गुर, जिला प्रशासन ने तैयार किया प्लान

पौड़ी जिले के प्राथमिक विद्यालयों में प्रशासन द्वारा बच्चों को कृषि और बागवानी की जानकारी दी जाएगी. जिससे की ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार के लिए शहर का रुख न करना पड़े.

बच्चों को सिखाये जाएंगे बागवानी के गुर

By

Published : Feb 7, 2019, 2:58 PM IST

Updated : Feb 7, 2019, 3:19 PM IST

पौड़ी: जिले के प्राथमिक विद्यालयों में प्रशासन द्वारा बच्चों को कृषि और बागवानी की जानकारी दी जाएगी. जिससे की ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार के लिए शहर का रुख न करना पड़े. इस कार्यक्रम के तहत जिन क्षेत्रों में बागवानी की संभावना ज्यादा है वहां बच्चों के पाठ्यक्रम में कृषि और बागवानी को जोड़ा जाएगा. वहीं जिलाधिकारी धीरज सिंह ने बताया कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ प्रैक्टिकल भी करवाया जाएगा.

पहाड़ो की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया कि पहाड़ों में उद्यान और बागवानी की मदद से लोगों को रोजगार दिया जा सकता है. जिससे पहाड़ों में हो रहे पलायन पर अंकुश लगाया जा सकता है, साथ ही लोगों को कृषि की ओर आकर्षित भी किया जा सकता है.

पढ़ें:हाईटेक हुई पुलिस, अब मोबाइल में होगी अपराधियों की डिटेल

जिलाधिकारी धीराज सिंह ने कहा कि जिन पहाड़ी क्षेत्रों में बागवानी की अधिक संभावना है वहां प्राथमिक स्तर से ही बच्चों के पाठ्यक्रम में बागवानी और कृषि को जोड़ दिया जाएगा. इसके साथ ही समय-समय पर विभाग प्रयोगात्मक रूप से भी बच्चों को इसकी जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि बच्चों को कृषि की प्रयोगात्मक जानकारी देने के लिए उद्यान विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पढ़ें:नाबालिग का पीछा करना मनचले को पड़ा भारी

वहीं जिला उद्यान अधिकारी नरेंद्र ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद कक्षा 6वीं से 8वीं तक के बच्चों को कृषि और बागवानी की जानकारी दी जाएगी. जिसके तहत बच्चों के पाठ्यक्रम में कृषि और बागवानी को जोड़ा जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रयोगात्मक जानकारी देकर शुरुआत से ही बदलाव लाने का प्रयास किया जाएगा.

Last Updated : Feb 7, 2019, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details