श्रीनगर: लोकनिर्माण विभाग ने ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर फरासु लैंडस्लाइड जोन के ट्रीटमेंट को लेकर सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) भेजा है. अगर सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा डीपीआर को हरी झंडी मिल जाती है तो जल्द ही पर फरासु लैंडस्लाइड जोन के ट्रीटमेंट का काम शुरू हो जाएगा.
गौर हो कि ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 58 पर फरासु में आए दिन भूस्खलन होते रहते हैं. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. भूस्खलन को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने लैंडस्लाइड जोन के ट्रीटमेंट की कवायद में जुटा हुआ है. इस पूरे ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट के लिए विभाग ने सड़क परिवहन मंत्रालय को डीपीआर भेजी है. उम्मीद है कि जल्द ही सड़क एवं परिवहन मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद फरासु लैंडस्लाइडिंग जोन का ट्रीटमेंट प्रारम्भ हो जाएगा.