उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फरासु लैंडस्लाइड जोन का जल्द होगा ट्रीटमेंट, लोनिवि ने सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को भेजा डीपीआर

ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर फरासु लैंडस्लाइड जोन के ट्रीटमेंट को लेकर लोक निर्माण विभाग ने सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को डीपीआर भेजा है. अगर मंत्रालय द्वारा डीपीआर को हरी झंडी मिल जाती है तो जल्द ही फरासु लैंडस्लाइड जोन के ट्रीटमेंट का काम शुरू हो जाएगा.

shrinagar
फरासु लैंडस्लाइड जोन

By

Published : Feb 22, 2020, 7:53 PM IST

Updated : Feb 22, 2020, 9:11 PM IST

श्रीनगर: लोकनिर्माण विभाग ने ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर फरासु लैंडस्लाइड जोन के ट्रीटमेंट को लेकर सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) भेजा है. अगर सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा डीपीआर को हरी झंडी मिल जाती है तो जल्द ही पर फरासु लैंडस्लाइड जोन के ट्रीटमेंट का काम शुरू हो जाएगा.

गौर हो कि ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 58 पर फरासु में आए दिन भूस्खलन होते रहते हैं. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. भूस्खलन को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने लैंडस्लाइड जोन के ट्रीटमेंट की कवायद में जुटा हुआ है. इस पूरे ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट के लिए विभाग ने सड़क परिवहन मंत्रालय को डीपीआर भेजी है. उम्मीद है कि जल्द ही सड़क एवं परिवहन मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद फरासु लैंडस्लाइडिंग जोन का ट्रीटमेंट प्रारम्भ हो जाएगा.

फरासु लैंडस्लाइड जोन

चारधाम यात्रा को शुरू होने में अब कम ही वक्त रह गया है. जहां ऑल वेदर रोड कार्य में मंत्रालय द्वारा 31 मार्च तक काम पूरा करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए गए हैं. वहीं रोड निर्माण के अतिरिक्त विभाग के सामने नए भूस्खलन जोन मुसीबत बन कर खड़े हो गए हैं. फरासु में भूस्खलन जोन के कारण घंटों राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहता है. जिससे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़े:बड़ी खबरः उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने ली स्वैछिक सेवानिवृति

लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि ये पूरा निर्माण इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) के तहत किया जा रहा है. कॉन्ट्रेक्टर ने इस सम्बंध में सीएसआर रिपोट भेजी है. जैसे ही मंत्रालय से हरी झंडी मिलती है ट्रीटमेंट का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

Last Updated : Feb 22, 2020, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details