पौड़ी: जिलाधिकारी की ओर से प्रसिद्ध शूटर जॉय हुकिल को पौड़ी आने वाले पर्यटकों को वाइल्ड लाइफ से रूबरू कराने के लिए होमस्टे का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. शूटर जॉय हुकिल ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वो अच्छे से निर्वहन करेंगे.
प्रसिद्ध शूटर पर्यटकों से साझा करेंगे अनुभव उन्होंने आगे कहा कि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खिर्सू आने वाले पर्यटकों से अपने जीवन के अनुभव साझा करेंगे. उनका कहना है कि नरभक्षी गुलदारों के आतंक और जनता को उनसे निजात दिलाने तक का उनका सफर बड़ा ही संघर्षपूर्ण रहा है और इसी अनुभव को पर्यटकों को बताएंगे.
ये भी पढ़ें:हल्द्वानी: वनभूलपुरा इलाके में आग लगने से 14 झोपड़ियां जलकर राख
प्रसिद्ध शूटर जॉय हुकिल ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में आने वाले पर्यटकों को जंगली जानवरों में खासा रुचि रहती है. उनकी रुचि को देखते हुए वो अपने जीवन के रोमांचक अनुभवों को उनके साथ साझा करेंगे. उनके जीवन के ये अनुभव, पर्यटकों को रोमांचित तो करेंगे ही, साथ ही आने वाले समय मे पहाड़ी क्षेत्रों के स्थानीय लोगों को भी आकर्षित करेंगे.
ये भी पढ़ें: गदरपुर: नए कृषि कानून के समर्थन में बीजेपी की ट्रैक्टर रैली
वहीं, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि पौड़ी आने वाले जो पर्यटक जंगली जानवरों में रुचि रखते हैं. उनसे प्रसिद्ध शूटर जॉय हुकिल अपने निजी अनुभव से अवगत कराएंगे. शूटर जॉय हुकिल ने अबतक 38 नरभक्षी गुलदारों को अपनी गोली का अजूक निशाना बनाया है. ऐसे ही अनुभवों से वो यहां आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करेंगे.