उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र से चलकर 68 दिन में पौड़ी पहुंचे 'नंदी महाराज', बाबा केदार के करेंगे दर्शन - नंदी महाराज

महाराष्ट्र से चलकर पौड़ी पहुंचे एक नंदी महाराज हैरतअंगेज बैल इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस बैल को देखने के लिए लोगों को भीड़ उमड़ पड़ी. यह बैल सभी लोगों के सवालों का जवाब सिर हिलाकर देता है. नंदी महाराज बाबा केदार के दर्शन करने रवाना हुए हैं.

Nandi bull reached Pauri
नंदी महाराज पहुंचे पौड़ी

By

Published : Dec 23, 2021, 5:25 PM IST

श्रीनगर:महाराष्ट्र से चलकर 5 सदस्यीय दल के साथ नंदी बैल पौड़ी पहुंचा तो बैल को देखकर लोग हैरान रह गए. इस बैल के सींग आम बैलों की तुलना में काफी बड़े हैं, जबकि इसका वजन भी 850 किलो है. इस बैल को देवतुल्य माना जा रहा है. जब ये बैल पौड़ी पहुंचा तो इसके दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

यह नंदी बैल लोगों के सवालों का जवाब अपने सिर को हिलाकर हां या ना में देता है, जिसको देखकर लोग काफी हैरान हैं. बैल के मालिक ने बताया कि बैल को महाराष्ट्र से लेकर आए हैं और इस बैल के साथ वो केदारनाथ और बदरीनाथ जा रहे हैं. दर्शन के वाद वापस महाराष्ट्र लौट जाएंगे.

महाराष्ट्र से चलकर 68 दिनों में पौड़ी पहुंचे 'नंदी महाराज'.

पढ़ें- हरक सिंह बोले- एक ट्वीट ने राहुल गांधी की रैली पर फेरा पानी, हरीश रावत कर रहे हैं प्रेशर पॉलिटिक्स

बैल स्वामी ने बताया कि नंदी महाराज 17 अक्टूबर को महाराष्ट्र के हिंगोली से चले थे. जो जगह-जगह मुख्य धर्मिक स्थलों के दर्शन करते हुए पौड़ी पहुंचे हैं. नंदी महाराज को उनके चाहने वालों ने गोपाल नाम दिया है. नंदी महाराज विभिन्न फिल्मों में भी काम कर चुके हैं, जिनमें भाई भाई, प्यार किया तो डरना क्या, दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सुपर हिट सो 'ॐ नम शिवाय' में भी नंदी महाराज दिख चुके हैं. अब नंदी भगवान शिव के दर केदारनाथ के लिए रवाना हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details