कोटद्वार: बेस अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग, अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में कुछ लोग मरे हुए इंसान का कोरोना टेस्ट किये जाने का विरोध कर रहे हैं. इतना ही नहीं वीडियो में एक व्यक्ति डॉक्टरों और कर्मचारियों पर भड़कते हुए देखा जा सकता है.
बता दें कि बेस अस्पताल से आये दिन मरीजों का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हो रहा है. कोटद्वार बेस हॉस्पिटल का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक मरीज के परिजन चिल्ला-चिल्ला कर कह रहें है कि 13 तारीख को कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में एक मरीज को निमोनिया हुआ था. उसके सभी टेस्ट हुए हैं, कोविड जांच रिपोर्ट भी निगेटिव थी, समय से उपचार न मिलने के कारण उसकी मौत हुई है. मौत के तुरंत बाद हॉस्पिटल स्टॉफ मृत व्यक्ति का सैंपल कोविड जांच के लेने लगे.
पढे़ं-कोरोना काल में अनाथ बच्चों को 2 हजार प्रति माह देगी उत्तराखंड सरकार