श्रीनगर:कीर्तिनगर इंटर कॉलेज में छात्रों के बीच हुई मारपीट में एक किशोर की मौत के बाद कीर्तिनगर का माहौल तनाव पूर्ण हो गया है. किशोर की मौत के बाद परिजनों समेत मलेथा गांव के लोगों में पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली को लेकर आक्रोश है. गुस्साए ग्रामीण आज किशोर का शव लेकर तहसील पहुंचे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी सहित विद्यालय प्रबंधन पर भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. साथ ही पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.
इस मामले में उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर अजय वीर सिंह ने बताया कि घटना में शामिल दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. साथ में परिजनों के आरोप के तहत विद्यालय प्रबंधन पर मजिस्ट्रियल जांच की जाएगी. उन्होंने शिक्षा विभाग को भी कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी.
तहसील परिसर में धरने पर बैठके ग्रामीणों ने बताया कि आयुष नेगी के पिता नहीं है. साथ ही परिवार की कमाई का कोई साधन नहीं है. आयुष दादी की अपनी पेंशन के पैसे से उसे पढ़ा रही थी. ऐसे में शासन-प्रशासन ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की जा रही है. तो वहीं, आयुष की मां ने अपने बेटे के दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग की है.