पौड़ी:तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में रहने वाली युवती के साथ हुए दुष्कर्म के बाद उसके साथ अब मारपीट करने का मामला सामने आया है. पीड़िता खुद उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंची है. पीड़िता ने बताया कि अपने साथ दुष्कर्म किए जाने तहरीर पुलिस को 21 मार्च को दी थी, लेकिन 4 दिन बीतने के बाद भी पुलिस दोनों आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है. वहीं आरोपी के परिजनों ने अब पीड़िता को घर बुलाकर उसके साथ मारपीट की है.
पीड़िता ने बताया कि बीते 20 मार्च को गांव के दो युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़िता का आरोप है कि दोनों आरोपियों में एक सेना का जवान भी है. इस संबंध में 21 मार्च को राजस्व पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन अभी तक पुलिस आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है. पीड़िता ने बताया गया कि जब आरोपियों के परिजनों को जब पता चला कि उसने इस घटना की शिकायत पुलिस से की है, तो आरोपियों के परिजनों ने उसे घर बुलाकर उसके साथ मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोटें भी आई हैं.