उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नेपाली युवक की मौत का मामला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार - पौड़ी न्यूज

पौड़ी जिले में बीती 15 अगस्त को सड़क पर बेहोश मिले नेपाली युवक की मौत हो गई है. परिजनों को शक है कि उनके बेटे की हत्या की गई है, इसीलिए उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 17, 2023, 2:23 PM IST

पौड़ी: नेपाली मूल के युवक की मौत मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही है. युवक 12 अगस्त को ही नेपाल से आया था और 15 अगस्त को उसकी मौत हो गई थी. वहीं अब परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई थी.

जानकारी के मुताबिक पौड़ी-श्रीनगर रोड पर 15 अगस्त को नेपाली युवक बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था, जिसे पुलिस ने आनन फनन में जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया था. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर श्रीनगर रेफर कर दिया था, लेकिन श्रीनगर के डॉक्टरों ने भी युवक को देहरादून के जौलीग्रांट हॉस्पिटल रेफर कर दिया.
पढ़ें-किशोरी को घर में अकेले पाकर पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा ब्लैकमेल

परिजन युवक को श्रीनगर से जौलीग्रांट लेकर जा ही रहे थे, बीच रास्ते में देवप्रयाग के पास युवक ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं अब परिजनों का कहना है कि उनका बेटा मयंक जिसकी उम्र 20 साल थी, वो बीती 12 अगस्त को नेपाल से परिवार के साथ पौड़ी आया था.

परिजनों के मुताबिक 14 अगस्त की शाम को कहीं चला गया था, जो 15 अगस्त को पुलिस को बेहोशी की हालत में मिला. पुलिस ने ही उन्हें मयंक के बारे में जानकारी दी थी. परिजनों ने मयंक की हत्या की आशंका जताई है. साथ ही पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है. इस मामले में सीओ सदर श्याम दत्त नौटियाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. अभी मयंक की पीएम रिपोर्ट नहीं आई है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा, उसी के आधार मामले की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details