उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में मॉर्निंग वॉक पर निकले फैमिली कोर्ट जज को बाइक सवार ने मारी टक्कर, दोनों घायल

कोटद्वार न्यायालय के फैमिली कोर्ट जज सुजीत कुमार सड़क हादसे का शिकार (Family court judge injured in road accident) हो गए.जज हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल 108 की मदद से कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 19, 2022, 10:04 AM IST

कोटद्वार: न्यायालय के फैमिली कोर्ट जज सुजीत कुमार को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर (kotdwar road accident) मार दी. हादसे में जज सुजीत कुमार गंभीर रूप से घायल (Family court judge injured in road accident) हो गए. उन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है. वहीं हादसे (kotdwar bike accident) में बाइक सवार को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिसका भी बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कोटद्वार कोतवाली (Kotdwar Kotwali) के कर्मियों ने बताया कि सुबह की सैर पर निकले जज को बालासौड़ हरसीगपुर रोड पर 19 वर्षीय मनोज ने बाइक से पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में जज सुजीत कुमार के पांव में फ्रैक्चर हो गया है और गंभीर चोटें आई हैं.
पढ़ें-ऋषिकेश: बदरीनाथ जा रहे दिल्ली के श्रद्धालुओं की कार पुल से खाई में गिरी, तीन लोग घायल

घायल जज को तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं बेस अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है. वहीं बाइक सवार युवक भी हादसे में घायल हुआ है, जिसका कोटद्वार बेस चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. अभी तक मामले में पुलिस को शिकायत नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details