कोटद्वारःपौड़ी जिले के कोटद्वार की शीतलपुर नई बस्ती के 36 वर्षीय गजेंद्र सिंह पुत्र मोहन सिंह की हत्या के बाद परिजनों व गांव वालों ने हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर कोटद्वार चिल्लरखाल लालढांग हरिद्वार मोटर मार्ग जाम (Kotdwar Chillarkhal Laldhang Motor Road Jam) कर दिया. परिजनों ने हल्दुखता सर्वोदय चौक पर जाम लगाया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग (Demand for arrest of killers of Gajendra Singh) करते हुए प्रदर्शन किया.
कोटद्वारः 10 दिन बाद भी नहीं हुई गजेंद्र के हत्यारों की गिरफ्तारी, परिजनों ने लगाया जाम - Haldukhta Sarvodaya Chowk
गजेंद्र के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से रविवार को परिजनों ने कोटद्वार में हल्दुखता सर्वोदय चौक जाम (Haldukhta Sarvodaya Chowk Jam) कर दिया. 20 अक्टूबर को गजेंद्र सिंह की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी. परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है.
गजेंद्र के परिजनों ने बताया 20 अक्टूबर को कुछ लोगों ने कलालाघाटी चौकी के समीप शराब ठेके पर गजेंद्र के साथ मारपीट की थी. इसके बाद हत्यारों ने गांव शीतलपुर में घर के नजदीक दोबारा जानलेवा हमला किया, जिसमें गजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था. गंभीर रूप से घायल गजेंद्र की देहरादून महंत इंद्रेश अस्पताल में मौत हो गई थी.
गजेंद्र की मौत के बाद से ही परिजनों ने कलालाघाटी पुलिस चौकी प्रभारी प्रद्युमन नेगी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने हत्यारों की प्रशासन से आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. परिजनों का कहना है कि कलालघाटी चौकी प्रभारी के तत्काल हटाया जाए. साथ ही मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाए. वहीं, पूरे मामले में सीओ गणेश कोहली का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.