श्रीनगरःराजकीय श्रीनगर मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भारी कमी से जूझ रहा है. यहां विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए कॉलेज प्रशासन हर बार साक्षात्कार तो कराता है, लेकिन कम ही फैकल्टी पहाड़ के इस मेडिकल कॉलेज को मिल पाती है. जिसका असर मेडिकल छात्रों और मरीजों पर पड़ रहा है.
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी के चलते जहां मेडिकल कॉलेज के छात्र पढ़ाई में पिछड़ रहे हैं तो वहीं मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में भी मरीजों को डॉक्टरों की कमी झेलनी पड़ रही है. ऐसे में इलाज के लिए मरीजों को देहरादून, ऋषिकेश और दिल्ली की ओर रुख करना पड़ रहा है.
बता दें कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स के साथ ही पीजी डिप्लोमा, एमएस और एमडी का भी कोर्स संचालित हो रहा है. ऐसे में पूरी फैकल्टी के न होने के कारण एमबीबीएस कोर्स कर रहे छात्रों की पढ़ाई पर भी इसका असर पड़ रहा है. जबकि, डॉक्टरों की कमी के कारण इलाज संबंधी दिक्कतें उठानी पड़ती है.