कोटद्वार: जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कोटद्वार स्टील फैक्ट्री के 13 मजदूर पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते बिहार के लिए रवाना हो गए. बिजनौर के नगीना के पास यूपी पुलिस के जवानों ने मजदूरों को पकड़ा और कोटद्वार पुलिस से उन्हें वापस ले जाने को कहा है.
कलालघाटी चौकी पहुंचे मजदूरों का कहना है कि फैक्ट्री मालिक द्वारा सिर्फ मार्च का वेतन दिया गया था. अप्रैल माह का वेतन बकाया है. लॉकडॉउन के दौरान कोटद्वार स्टील फैक्ट्री की तरफ से खाने की भी व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके कारण उन्हें मजबूरी में पैदल बिहार जाना पड़ा.