पौड़ीःशहर के आसपास के जंगलों में लगातार आग लग रही है. हालांकि, कुछ हद तक आग पर वन विभाग की टीम ने काबू तो पा लिया है, लेकिन आग से निकलने वाले धुंए से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. जिला अस्पताल में भी आखों की समस्या से जुड़े मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, नेत्र चिकित्सक ने लोगों से इस धुएं से अपनी आंखों को बचाने की अपील की है. उनका कहना है कि जंगलों में लगने वाली आग से निकलने वाले धुएं से लोगों को आंखों से संबंधित बीमारियां हो सकती हैं.
पौड़ी शहर के आसपास के जंगलों में लगातार लग रही आग से जहां वन संपदा जलकर राख तो हो रही है, वहीं इसका दुष्प्रभाव हमारे पर्यावरण के साथ ही अब मनुष्य की आंखों पर भी पड़ने लगा है. जिला अस्पताल पौड़ी में लगातार आंखों से संबंधित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. नेत्र चिकित्सक श्रेशांक की ओर से बताया गया है कि बीते कुछ दिनों से आंखों से संबंधित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. साथ ही जो लोग पहले से आंखों की बीमारी से ग्रस्त है, उन्हें इस धुएं से अपनी आंखों को बचाना चाहिए.