उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जंगल के धुएं से आंखों को पहुंच रहा नुकसान, अस्पताल में बढ़े मरीज

जंगलों में लगी आग से निकलने वाला धुआं लोगों की आंखों पर गहरा प्रभाव डाल रहा है. पौड़ी जिला अस्पताल में भी आंखों की समस्या से ग्रसित मरीज लगातार पहुंच रहे हैं. वहीं, नेत्र चिकित्सक ने धुएं से आंखों को बचाने के उपाय बताए हैं.

eye problem
आंखों की समस्या

By

Published : Apr 9, 2021, 2:23 PM IST

पौड़ीःशहर के आसपास के जंगलों में लगातार आग लग रही है. हालांकि, कुछ हद तक आग पर वन विभाग की टीम ने काबू तो पा लिया है, लेकिन आग से निकलने वाले धुंए से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. जिला अस्पताल में भी आखों की समस्या से जुड़े मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, नेत्र चिकित्सक ने लोगों से इस धुएं से अपनी आंखों को बचाने की अपील की है. उनका कहना है कि जंगलों में लगने वाली आग से निकलने वाले धुएं से लोगों को आंखों से संबंधित बीमारियां हो सकती हैं.

जंगल के धुएं से आंखों को पहुंच रहा नुकसान.

पौड़ी शहर के आसपास के जंगलों में लगातार लग रही आग से जहां वन संपदा जलकर राख तो हो रही है, वहीं इसका दुष्प्रभाव हमारे पर्यावरण के साथ ही अब मनुष्य की आंखों पर भी पड़ने लगा है. जिला अस्पताल पौड़ी में लगातार आंखों से संबंधित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. नेत्र चिकित्सक श्रेशांक की ओर से बताया गया है कि बीते कुछ दिनों से आंखों से संबंधित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. साथ ही जो लोग पहले से आंखों की बीमारी से ग्रस्त है, उन्हें इस धुएं से अपनी आंखों को बचाना चाहिए.

ये भी पढ़ेंःजंगलों की आग से हुए वनस्पति नुकसान का होगा अध्ययन, रिसर्च विंग तैयार करेगा रिपोर्ट

आंखों का ऐसे करे बचाव-
उन्होंने सभी लोगों को सलाह दी है कि जंगलों की आग के बाद अब जो धुआं रह गया है उससे आंखों में जलन होना, सूखापन, आंखों से पानी निकलना आदि समस्या हो सकती है. जिसके लिए सभी लोगों को समय-समय पर ठंडे पानी से अपनी आंखों को धोते रहना चाहिए. यदि किसी व्यक्ति को आंखों से संबंधित कोई समस्या हो रही है तो वह नेत्र चिकित्सक से परामर्श लेकर इलाज करवा सकता है. जिससे उनकी आंखें सुरक्षित रह सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details