कोटद्वार: नगर क्षेत्र की दुकानों में इन दिनों एक्सपायरी खाद्य सामग्री की बिक्री खूब जोरों पर है. ग्राहकों की शिकायत के बाद भी प्रशासन इन दुकानदारों पर कोई कार्रवाई करता नहीं दिख रहा. ताजा मामला हनुमान मंदिर स्थित एक बेकरी का है. जहां ग्राहकों को एक्सपायरी डेट का माल बेचा रहा था. शिकायत के बाद फूड इंस्पेक्टर ने बेकरी में छापेमारी की और एक्सपायरी डेट माल को नष्ट करवाया.
कोटद्वार को गढ़वाल का द्वार कहा जाता है. सैकड़ों लोग कोटद्वार से होते हुए पहाड़ी क्षेत्रों की रुख करते हैं. ऐसे में गांव की ओर जाने पहले लोग यहां जमकर खरीददारी करते हैं. जिसका फायदा उठाते दुकानदार उन्हें एक्सपायरी डेट का सामान बेचने से भी नहीं चूकते.