उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमवार को विशेषज्ञों की टीम तोताघाटी का करेगी सर्वे, ट्रैफिक खोलने को लेकर होगा फैसला

श्रीनगर से करीब 57 किलोमीटर दूर तोताघाटी में फिलहाल यातायात शुरू नहीं हो पाया है. सोमवार को 6 सदस्यीय टीम तोताघाटी का निरीक्षण कर मार्ग और पहाड़ की स्थिति का अध्ययन करेगी. यदि टीम को मार्ग सुरक्षित लगा, तो राजमार्ग को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.

श्रीनगर
तोताघाटी का विशेषज्ञों की टीम करेगी सर्वे

By

Published : Oct 18, 2020, 5:58 PM IST

श्रीनगर: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोताघाटी में यातायात संचालन अनुमति का फैसला अब प्रशासन द्वारा गठित विशेषज्ञों की टीम की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा. सोमवार को 6 सदस्यीय टीम तोताघाटी का निरीक्षण कर मार्ग और पहाड़ की स्थिति का अध्ययन करेगी. यदि टीम को मार्ग सुरक्षित लगा, तो राजमार्ग को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.

श्रीनगर से करीब 57 किलोमीटर दूर तोताघाटी में फिलहाल यातायात शुरू नहीं हो पाया है. हालांकि, पीडब्लूडी राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने 16 अक्टूबर की रात बदरीनाथ राजमार्ग खोल दिया था, लेकिन खतरे को देखते हुए प्रशासन ने इस पर आधिकारिक तौर पर यातायात की अनुमति नहीं दी. शनिवार को एसडीएम कीर्तिनगर आकांक्षा वर्मा ने तोताघाटी का निरीक्षण कर 15 मीटर पैच में सड़क की चौड़ाई 6 से 7 मीटर करने के निर्देश दिए थे.

ये भी पढ़ें:रुड़की में 50 लोग फूड प्वॉइजनिंग से बीमार, खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिया सैंपल

रविवार को पीडब्लूडी कीर्तिनगर खंड के सहायक अभियंता एके यादव को मौके पर भेजा गया. यादव ने कार्यदायी संस्था को रिफलेक्टर सहित अन्य आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय करने को कहा. हालांकि वर्तमान में सड़क की चौड़ाई 6 मीटर तक हो गई है, लेकिन खतरे को देखते हुए प्रशासन रिस्क लेने के मूड में नहीं है. इसलिए रविवार को भी यातायात खोलने का निर्णय टाल दिया गया.

एसडीएम आकांक्षा वर्मा ने बताया कि सड़क में काफी सुधार हुआ है, लेकिन देखना होगा कि विस्फोट से तोड़ी गई चट्टानों और नई बनाई गई सड़क कितनी सुरक्षित है. इसलिए जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के विशेषज्ञ, एआरटीओ, पुलिस, प्रशासन, पीडब्लूडी और जिला खनन अधिकारी/भूविज्ञानी की टीम तोताघाटी का निरीक्षण करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details