श्रीनगर: एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) अस्थायी परिसर के विस्तार का रास्ता साफ हो गया है. परिसर के विस्तार में भूमी का उपयोग आईटीआई और रेशम फार्म के रूप में होगा. शासन द्वारा यह भूमि तकनीकी शिक्षा विभाग को हस्तांतरित भी कर दी गई है. अब तकनीकी शिक्षा विभाग के माध्यम से यह भूमि एनआईटी को हस्तातंरित हो जाएगी. बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी गणपति भट्ट ने बताया कि शासन द्वारा 17 फरवरी को भूमि तकनीकी शिक्षा विभाग को हस्तातंरित करने का आदेश जारी किया गया है.
बता दें कि शासन की ओर से उक्त भूमि का स्थायी हस्तांतरण न होने की वजह से निर्माण कार्य अटका हुआ था. वर्तमान में एनआईटी का अस्थायी परिसर श्रीनगर में पॉलीटेक्निक, आईटीआई और एनआईटी जयुपर में बनाए गए सेटेलाइट परिसर में संचालित हो रहा है. स्थायी परिसर सुमाड़ी में बनना है. जहां बीते साल अक्तूबर में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और एचआरडी मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक शिलान्यास भी कर चुके हैं. उस वक्त सरकार ने घोषणा की थी कि जब तक स्थायी परिसर का निर्माण नहीं होता, तब तक अस्थायी परिसर का विस्तार रेशम विभाग और आईटीआई की खाली भूमि में किया जाएगा.