कोटद्वारः रेलवे स्टेशन में जीआरपी की चौकी खोलने की कवायद तेज हो गई है. इसके लिए स्टाफ की नियुक्ति हो गई है और अब चौकी बनाने के लिए जगह की तलाश की जा रही है. इसी कड़ी में जीआरपी के अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कात्याल ने कोटद्वार पहुंचकर चौकी बनाने के लिए रेलवे परिसर के अंदर भूमि का सर्वे किया. वहीं, अब रेलवे परिसर में चौकी खुलने के बाद अपराधों पर भी काफी हद तक लगाम लगेगी.
बता दें कि कोटद्वार रेलवे परिसर में बीते लंबे समय से चौकी खोलने की मांग की जा रही थी. रेलवे स्टेशन की सुरक्षा की कोई व्यवस्था न होने के कारण कई अपराधिक घटनाएं भी हो चुकी है. इतना ही नहीं पुलिस ने कई अपराधियों को रेलवे लाइन के आसपास से गिरफ्तार भी किया है. चौकी नहीं होने से यहां पर हर वक्त अपराध होने की आशंका बनी रहती है. साथ ही नशेड़ियों का भी रेलवे स्टेशन के आसपास जमवाड़ा लगा रहता है. ऐसे में यहां चौकी खुलने से अपराध में कम आएगी.