उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण - System reviews

पौड़ी नगर पालिका ने रात्रि विश्राम के लिये रैन बसेरे का निर्माण किया है. यहां पर गरीब और असहाय लोगों को फ्री में ठहरने की सुविधा मिल रही है. पालिका के अधिशासी अधिकारी ने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये निरीक्षण किया.

pauri news
रैन बसेरे का निरीक्षण

By

Published : Jan 7, 2021, 3:46 PM IST

पौड़ी: नगर पालिका परिषद पौड़ी की ओर से जरूरतमंद लोगों के लिए सर्दी के मौसम में रात्रि विश्राम के लिए रैन बसेरे का निर्माण किया गया है. इसमें गरीब और असहाय लोगों को निशुल्क रात्रि विश्राम की सुविधा दी जा रही है.

गरीबों के लिये रैन बसेरा.

नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी की ओर से रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया. अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पौड़ी के गरीब और असहाय लोगों को ठंड में रात्रि विश्राम के लिए निशुल्क सुविधा मुहैया करवाई जा रही है. यहां पर बिजली, पानी, कंबल, रजाई और हीटर आदि की व्यवस्था की गई है ताकि ठंड से उन्हें राहत मिल सके.

अधिशासी अधिकारी ने रैन बसेरे का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें: अनियमितताओं को लेकर फिर खबरों में आया डोबरा चांठी पुल, जानें क्या है मामला

पौड़ी के अधिशासी अधिकारी प्रदीप बिष्ट की ओर से पौड़ी के मुख्य बस अड्डे में बने रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि पौड़ी के जरूरतमंद, असहाय और गरीब लोगों के लिए सर्द मौसम में रात्रि विश्राम के लिए नगर पालिका की ओर से रैन बसेरे का निर्माण किया गया है. इसमें कंबल, रजाई, हीटर आदि की व्यवस्थाएं की गई हैं. जरूरतमंद लोगों के लिए यह निशुल्क रखा गया है. इसमें महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग कमरे बनाये गए है, इसके संचालन के लिए दो कर्मचारियों को रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details