श्रीनगर:शराब फैक्ट्री से निकले ट्रक से एक पव्वा पीना ड्राइवर सहित तीन लोगों को भारी पड़ गया. मामला पकड़े जाने पर आबकारी उप निरीक्षक ने ड्राइवर सहित तीन लोगों की थप्पड़ और लातों से जमकर धुनाई कर दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
17 सेकंड के इस वीडियो में एक व्यक्ति तीन लोगों पर थप्पड़ और लात-घूंसे बरसा रहा है. वीडियो में वह गाली देते हुए कह रहा है कि ट्रक में 14 लाख का माल है. उतने की तेरी गाड़ी नहीं है, जितने का मेरा माल है. इसी बीच एक दूसरा व्यक्ति लट्ठ लाने की बात कहता है. लट्ठ न मिलने पर वह दो अन्य लोगों पर लातों की बरसात कर देता है. इस बीच दूसरा व्यक्ति कहता है कि माल क्यों छेड़ा? आबकारी का माल चोरी कर रहे हो. वहीं, मार खाने वाला व्यक्ति कह रहा है कि 56 साल की उम्र हो गई है, ऐसी बेज्जती कभी नहीं हुई.