पौड़ीःराज्य सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व आबकारी विभाग से मिलता है. लेकिन इनदिनों शराब व्यापारी सरकार पर जमकर चूना लगा रहे हैं. बीते लंबे समय से शराब की दुकानों की ओर से अधिभार का भुगतान नहीं किया जा रहा है. आबकारी विभाग को 31 मार्च से पहले इन दुकानों से चार करोड़ रुपए का राजस्व वसूलना है. जबकि, विभाग की मानें को अबतक वहकरीब चार करोड़ रुपए की आरसी काट चुके हैं.
शराब की दुकानों पर 4 करोड़ से अधिक का बकाया, वसूली में जुटा आबकारी विभाग - पौड़ी न्यूज,राजस्व
पौड़ी में आबकारी विभाग को शराब की दुकानों से 31 मार्च तक चार करोड़ रुपये वसूलने हैं. आबकारी विभाग ने इन दुकान मालिकों को नोटिस भेजकर अंतिम चेतावनी दी है. साथ ही विभाग कार्रवाई में जुट गया है.
बता दें कि आबकारी नीति 2018-19 में किए गए बदलाव के बाद प्रदेश सरकार के राजस्व में बढ़ोत्तरी हुई है, लेकिन शराब की दुकानों के मालिकों द्वारा आबकारी विभाग को अधिभार जमा नहीं कराया गया है और जिसमें से अधिकतर दुकानदारों ने ये दुकानें छोड़ दी. जिसके चलते शराब की दुकानों पर करोड़ों का बकाया है. जिले में करीब 20 दुकानों से आबकारी विभाग को चार करोड़ 18 लाख रुपये का अधिभार वसूलना है. लिहाजा, इसमें आबकारी विभाग ने इन दुकान मालिकों को नोटिस भेजकर अंतिम चेतावनी दी है.
वहीं, जिला आबकारी अधिकारी तपन कुमार ने बताया कि उनके पदभार संभालने के दौरान जिले में स्थित शराब की दुकानों में आठ करोड़ रुपये का बकाया था, लेकिन अब करीब चार करोड़ 18 लाख रुपये की धनराशि शेष रह गई है. उन्होंने बताया कि पौड़ी, सतपुली, खिर्सू और डाडामंडी आदि दुकानों से चार करोड़ 11 लाख की आरसी काट चुके हैं. उन्होंने कहा कि मार्च फाइनल से पहले बकाया राशि भी वसूल ली जाएगी.