उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शराब तस्करों पर अंकुश लगाने को आबकारी विभाग ने कसी कमर, यूपी बार्डर पर बढ़ाई चौकसी - अवैध शराब तस्करी पर अंकुश

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तारीख का ऐलान होते ही नेताओं के साथ शराब तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं. चुनावों के दौरान प्रदेश में बड़ी संख्या में शराब की तस्करी की जाती है. शराब तस्करी पर अंकुश लगान के लिए आबकारी विभाग ने कमर कस ली है.

Excise department Strict
यूपी बार्डर पर बढ़ाई चौकसी

By

Published : Jan 13, 2022, 3:31 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 5:18 PM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में पुलिस और प्रशासन के साथ आबकारी विभाग ने कमर कस ली है. आबकारी विभाग ने शराब तस्करी पर अंकुश लगाने की कवायद शुरू कर दी है. आबकारी विभाग ने चेकिंग अभियान और छापेमारी के लिए टीमों का गठन भी कर दिया है. आबकारी निरीक्षकों को मुस्तैदी से कार्य करने के दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

वोटरों को लुभाने में चुनावों में शराब और धन बल का पूरा इस्तेमाल किया जाता है. बाहरी राज्यों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी की जाती है. ऐसे में पुलिस और प्रशासन के साथ आबकारी विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है. पौड़ी के जिला आबकारी अधिकारी कुंवर पाल सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनपद में शराब की तस्करी पर पैनी नजर रखी जा रही है. जिसके लिए विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं.

शराब तस्करों पर अंकुश लगाने को आबकारी विभाग ने कसी कमर

पढ़ें-आचार संहिता लगने के बाद प्रदेशभर में ताबड़तोड़ कार्रवाई, कैश और शराब बरामद, 29 मुकदमे दर्ज

जिला आबकारी अधिकारी कुंवर पाल सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षकों को यूपी सीमा पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. शराब तस्करों पर विशेष निगरानी की जा रही है. यूपी बार्डर पर भी टीम तैनात कर दी गई है. शराब की सभी दुकानों और fl2 के गोदामों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ताकि मानकों के अतिरिक्त जाने वाली शराब पर नजर रखी जा सके.

Last Updated : Jan 13, 2022, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details