श्रीनगर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में पुलिस और प्रशासन के साथ आबकारी विभाग ने कमर कस ली है. आबकारी विभाग ने शराब तस्करी पर अंकुश लगाने की कवायद शुरू कर दी है. आबकारी विभाग ने चेकिंग अभियान और छापेमारी के लिए टीमों का गठन भी कर दिया है. आबकारी निरीक्षकों को मुस्तैदी से कार्य करने के दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं.
वोटरों को लुभाने में चुनावों में शराब और धन बल का पूरा इस्तेमाल किया जाता है. बाहरी राज्यों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी की जाती है. ऐसे में पुलिस और प्रशासन के साथ आबकारी विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है. पौड़ी के जिला आबकारी अधिकारी कुंवर पाल सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनपद में शराब की तस्करी पर पैनी नजर रखी जा रही है. जिसके लिए विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं.