उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मोबाइल वैन से अंग्रेजी शराब की हो रही बिक्री, महिलाओं ने किया विरोध - मोबाइल वैन से अंग्रेजी शराब की हो रही बिक्री

नैनीताल हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद आबकारी विभाग मोबाइल वैन से अंग्रेजी शराब की बिक्री करवा रहा है. जिसे लेकर स्थानीय महिलाओं ने विरोध जताया है.

kotdwar news
मोबाइल वैन से अंग्रेजी शराब की बिक्री.

By

Published : Jul 28, 2020, 7:36 PM IST

कोटद्वार: पौड़ी जिले में रत्तापानी में आवंटित अंग्रेजी शराब की दुकान को गंगा किनारे गरुड़चट्टी में मोबाइल वैन से संचालित किया जा रहा है. जिससे आबकारी विभाग के लिए अब संकट खड़ा हो सकता है. कोर्ट के आदेशों के बाद भी आबकारी विभाग मोबाइल वैन से अंग्रेजी शराब की बिक्री करवा रहा है.

बता दें कि नैनीताल हाईकोर्ट ने दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए 24 जुलाई को शराब की दुकान को बंद करने के आदेश जारी किए थे. कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए आबकारी विभाग ने शराब की दुकान को बंद तो कर दिया, लेकिन कोटद्वार के स्नेह क्षेत्र में मोबाइल वैन से अंग्रेजी शराब की बिक्री जारी है.

मोबाइल वैन से अंग्रेजी शराब की बिक्री.

दरअसल, आबकारी विभाग ने शराब दुकान को कालागढ़ के लिए आवंटित कर दिया था, लेकिन कार्बेट टाइगर प्रशासन की आपत्ति के बाद इस दुकान को कोटद्वार के स्नेह क्षेत्र में शिफ्ट कर दिया गया. अंग्रेजी शराब की दुकान के संचालन से ही महिलाओं का लगातार विरोध प्रदर्शन जारी रहा है. वहीं, वन मंत्री हरक सिंह रावत के आश्वासन पर महिलाओं ने अपना आंदोलन समाप्त किया था, लेकिन आंदोलन समाप्त होते ही आबकारी विभाग ने शराब की दुकान को बंद कर मोबाइल वैन में शराब की बिक्री करवाना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें:खुफिया अलर्ट- पांच अगस्त को अयोध्या में हो सकता है आतंकी हमला

बता दें कि पौड़ी जिले के यम्केश्वर ब्लॉक के रत्तापानी गांव में आवंटित अंग्रेजी शराब की दुकान को आबकारी विभाग की मिलीभगत से आवंटित क्षेत्र से 5 किलोमीटर दूर गरुड़ चट्टी में संचालित कराया जा रहा था. जिस पर एक अरविंद राणावत नामक व्यक्ति ने जनहित याचिका नैनीताल हाईकोर्ट में दायर की थी. जिस पर नैनीताल हाईकोर्ट में 24 जुलाई को आदेश जारी कर मोबाइल यूनिट पर या किसी अन्य माध्यम से अंग्रेजी शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. हाईकोर्ट के आदेशों के बाद भी आबकारी विभाग मोबाइल वैन से अंग्रेजी शराब की बिक्री बंद नहीं कर रहे हैं. जिसे लेकर महिलाओं ने विरोध जताते हुए आंदोलन करने की बात कही. साथ ही उसके बाद भी प्रशासन के न सुनने पर नैनीताल हाईकोर्ट का शरण लेने की चेतावनी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details