उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में आबकारी विभाग ने बरामद की 20 पेटी अवैध शराब - Excise department raids against illegal liquor in kotdwar

कोटद्वार में अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. आबकारी विभाग कोटद्वार की छापेमारी के दौरान सतपुली तहसील के अंतर्गत ग्राम मैहर तल्ला लविठ में एक व्यक्ति के खेत से 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की.

liquor
अवैध शराब

By

Published : Nov 9, 2020, 9:12 AM IST

Updated : Nov 9, 2020, 1:22 PM IST

कोटद्वार:पौड़ी जिले में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग ने सतपुली तहसील के अंतर्गत ग्राम मैहर तल्ला लविठ में एक व्यक्ति के खेत से 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की. मामले में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बता दें कि, आबकारी विभाग कोटद्वार की टीम ने सतपुली तहसील के अंतर्गत छापेमारी कर एक व्यक्ति के घर के पास खेत से 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. आबकारी विभाग की इस छापेमारी के बाद सतपुली तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़ें:घंटाघर की सुंदरता में लगे चार चांद, 13 नवंबर को मेयर गामा करेंगे लोकार्पण

आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर गब्बर सिंह निवासी ग्राम मैहर तहसील सतपुली के घर के पास खेत में छापेमारी की गई. सूखे पत्तों के नीचे छिपाई 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई. इसमें 72 बोतलें, 168 अद्धे 336 पव्वे समेत कुल 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई. अभियुक्त गब्बर सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Nov 9, 2020, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details