कोटद्वार:पौड़ी जिले में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग ने सतपुली तहसील के अंतर्गत ग्राम मैहर तल्ला लविठ में एक व्यक्ति के खेत से 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की. मामले में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि, आबकारी विभाग कोटद्वार की टीम ने सतपुली तहसील के अंतर्गत छापेमारी कर एक व्यक्ति के घर के पास खेत से 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. आबकारी विभाग की इस छापेमारी के बाद सतपुली तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.