उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि में एहतियात के साथ चल रहे एग्जाम, पॉजिटिव छात्राओं के लिये विशेष इंतजाम - हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर

कोरोना काल में आयोजित हो रही गढ़वाल विवि की परीक्षाओं को विवि प्रशासन विशेष एहतियात के साथ संपन्न करवा रहा है. छात्रों को कोरोना से बचाने के लिए विवि प्रशासन प्रत्येक दिन परीक्षा हॉल में जाने से पहले ग्लव्स और मास्क दे रहा है.

srinagar
गढ़वाल विवि

By

Published : Sep 25, 2020, 12:53 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 2:16 PM IST

श्रीनगर:कोरोना काल में आयोजित हो रही गढ़वाल विवि की परीक्षाओं को विवि प्रशासन विशेष एहतियात के साथ संपन्न करवा रहा है. छात्रों को कोरोना से बचाने के लिए विवि प्रशासन प्रत्येक दिन परीक्षा हॉल में जाने से पहले ग्लव्स और मास्क दे रहा है. साथ में जिग जेग (Zig-Zag) सिंटिंग के जरिये छात्र-छात्राओं में उचित दूरी का भी ख्याल रखवाया जा रहा है. अबतक लगातार 6 दिन से तीन पालियों में सुरक्षित परीक्षा आयोजित हो चुकी है.

गढ़वाल विवि में एहतियात के साथ चल रहे एग्जाम.

गढ़वाल विवि की परीक्षाएं 19 अक्टूबर से शुरू हो गई थीं, जो अबतक शांतिपूर्वक और कोरोना के चलते सुरक्षित आयोजित हो चुकी हैं. इस बार रविवार के दिन भी परीक्षाओं को आयोजित करवाया जा रहा है. विवि की केंद्र निदेशक विभा मुकेश ने कहा कि कुछ लोग विवि की छवि को धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया के जरिये भ्रामक जानकारी दे रहे हैं, जिनका उन्होंने खंडन किया है.

पढ़ें:विशेष बातचीत : दुनिया के 100 सबसे प्रभावी लोगों में शामिल हैं 82 वर्षीय 'दादी'

केंद्र अध्यक्ष विभा मुकेश ने कहा कि परीक्षाएं कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराते हुए संचालित हो रही हैं. छात्रों की सुविधाओं और सुरक्षा के लिए 15,000 ग्लव्स और मास्क का भी इंतजाम किया गया है.

विवि के मुख्य नियंता ने बताया कि दो छात्राएं कोविड पॉजिटिव आई हैं. उन्हें विवि आइसोलेशन वॉर्ड में ही परीक्षा दिलवाई जा रही है. उन्होंने विवि की सभी तैयारियों को पूरा बताया.

Last Updated : Sep 25, 2020, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details