श्रीनगर: केंद्र सरकार ने भले ही नए साल पर संशोधन कर वन रैंक वन पेंशन-2 (ओआरओपी) को लागू कर दिया हो, बावजूद इसके पूर्व सैनिकों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है. पूर्व सैनिकों का आक्रोश केंद्र सरकार के खिलाफ बढ़ाता ही जा रहा है. पूर्व सैनिक वन रैंक वन पेंशन-2 में अपने आप को ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं. पौड़ी जिले के श्रीनगर में शनिवार एक अप्रैल को वन रैंक वन पेंशन-2 के खिलाफ गौरव सेनानी एसोसिएशन उत्तराखंड के बैनर तले बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने विरोध प्रदर्शन किया.
गौरव सेनानी एसोसिएशन उत्तराखंड के बैनर तले पूर्व सैनिकों ने आक्रोश रैली निकालकर बीजेपी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए. गौरव सेनानी एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा ने केंद्र सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. बैठक में गौरव सेनानी एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रवक्ता खुशाल सिंह परिहार ने विस्तार से पूर्व सैनिकों ओआरओपी, मिलिट्री सर्विस पे और पेंशन से संबंधित विसंगतियों के बारे में जानकारी दी.
पढ़ें-3 अप्रैल को पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे CM धामी, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा