पौड़ीः राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच की ओर से केंद्र व राज्य सरकार से बीते लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है. मंच समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से सरकार को जगाने का प्रयास करता है. वहीं, अब मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पोस्टकार्ड भेजकर पुरानी पेंशन बहाल करने का आग्रह किया है.
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच से जुड़े लोगों में बताया कि आगामी 31 अक्टूबर तक पोस्टकार्ड भेजने का अभियान चलाया जाएगा. पूरे राज्य से करीब 78 हजार पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजे जाएंगे. मंच से जुड़े रघुराज सिंह चौहान ने बताया कि सरकार से वो कई पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर चुके हैं, लेकिन मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.